पलामू, अप्रैल 28 -- मेदिनीनगर। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् ने सभी स्कूलों में 16 से 30 अप्रैल तक जल पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए स्कूलों को लिंक भी उपलब्ध कराया गया है। परंतु पलामू जिले के सरकारी और निजी सेक्टर के कुल 2906 स्कूलों में महज 309 स्कूलों ने ही लिंक को लॉग-इन किया है। निर्देश का अनुपालन करने के प्रति उदासीनता के कारण राज्य में पलामू जिले की स्थिति दुर्भाग्यजनक तरीके से 20वें स्थान पर पहुंच गई है। समग्र शिक्षा अभियान के पलामू यूनिट में कार्यरत एपीओ उज्जवल मिश्रा ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश के आलोक में जल पखवाड़ा मनाने के लिए स्कूलों को पत्र प्रेषित किया है। जिले में अभी तक केवल 10.6 प्रतिशत स्कूलों ने जल पखवाड़ा लिंक को लॉग इन किया है। जल पखवाड़ा मनाने के आदेश का अनुपाल...