हजारीबाग, अप्रैल 18 -- बरही, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना और यूनिसेफ जल पखवाड़ा का आयोजन कर छात्र छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है। बरही के कोल्हुआकला पंचायत के तिलैया बस्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं को जल संरक्षण की जानकारी देते हुए पानी बचाने के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाध्यापिका कुमारी निर्मला पंडित ने जल बचाने और पेयजल की शुद्धता की जानकारी दी। छात्राओं को जल जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए और पीने के पानी को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। जल पखवाड़ा 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं को जल संरक्षण को लेकर जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...