देहरादून, सितम्बर 10 -- देहरादून। उत्तराखंड जल निगम सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने अगस्त महीने की पेंशन न मिलने पर नाराजगी जताई। महासचिव दिनेश भंडारी ने कहा कि मैनेजमेंट के स्तर पर हुए समझौते में तय हुआ था कि पेंशनर्स को समय पर पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बावजूद अभी तक पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। इससे पेंशनर्स आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जल्द इस विषय पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित किए जाने की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...