लखीमपुरखीरी, मार्च 6 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर के बड़े चौराहा कोतवाली के सामने लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली धंस गई। जिसे काफी मशक्कत के बाद हटाया जा सका। इससे पहले खुटार रोड पर भी एक लकड़ी भरी ट्राली धंस चुकी है। ट्रैक्टर चालक गांव तंबौर निवासी बाबू खान ने बताया कि वह बुधवार की सुबह रायपुर लखीमपुर से सात घन मीटर लकड़ी लेकर मैलानी डिपो लेकर जा रहा था। इस दौरान सदर चौराहा अलीगंज मार्ग स्थित कोतवाली के सामने से ट्रक आ गया, जैसे ही उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली सड़क के नीचे उतारी, वैसे ही ट्राली का पहिया जमीन में धस गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लोग सबसे ज्यादा इसी मार्ग पर मॉर्निंग वॉक भी करते हैं। यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी अलीगंज मार्ग पर धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और अभी पिछले महीने ही खुटार रोड पर श्रीराम जानकी मंदिर क...