देहरादून, मई 17 -- मूल निवास, भू-क़ानून संघर्ष समिति ने 19 मई को देहरादून के मोहिनी रोड स्थित पेयजल निगम कार्यालय में तालाबंदी का ऐलान किया है। समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने जल जीवन मिशन में कथित 450 करोड़ रुपये के घोटाले और पानी की आपूर्ति में लगातार देरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निगम मुख्यालय में खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। मोहित डिमरी ने कहा कि जल जीवन मिशन को नल कमीशन मिशन में बदल दिया गया है। अधिकारियों ने बाहर की ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को ठेके देकर 450 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। गढ़वाल मंडल में 800 करोड़ की 44 पेयजल योजनाओं में से हरियाणा की एक कंपनी को ही 372 करोड़ के 17 प्रोजेक्ट सौंपे गए हैं। यह जनता के साथ अन्याय है। अधिकांश इलाकों में पानी की आपूर्ति की स्थिति बदहाल है, जिसके चलते लोग खाली बर्त...