गंगापार, अगस्त 26 -- करनाईपुर, संवाददाता। बीरापुर कमला नगर स्थित जल निगम षष्ठम् शाखा समूह की पेयजल समूह मोटर चार दिन पूर्व जल गई। इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने सम्बन्धित अधिकारियों से लिखित एवं मौखिक रूप से दी है लेकिन किसी ने आज तक पंप की मोटर ठीक करवाना मुनासिब नहीं समझा। वहीं अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार तिवारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां के शाखा का कार्य ठेकेदार को दे दिया गया है। जिसको सूचना दी गई है वही इस पम्प की मोटर को दो या तीन दिन में ठीक करवाएगा। इस पेयजल समूह से लगभग डेड़ दर्जन गांवों में पानी की सप्लाई की जाती है जिसमें बीरापुर, उपरोड़ा, नूरपुर, माधोपुर, हरखांही, टिकरी, देवापुर, लहटी आदि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...