मेरठ, दिसम्बर 23 -- मवाना। नगर में सोमवार को जल निगम ने पुराने ओवरहेड टैंक से पांच ट्यूबवेलों को जोड़ना का काम शुरू कर दिया है। इनका पानी सीधे बड़े पुराने ओवरहेड टैंक में जाएगा जिसके बाद नगर की जलापूर्ति होगी। इस काम को पूरा करने को दो दिन का समय लगने की संभावना है। मवाना में पालिका परिसर में पुराना ओवरहेड टैंक, दूसरा मुबारिकपुर रोड पर, तीसरा रोडवेज बस स्टैंड के पास, चौथा लक्ष्मीनगर गेट के पास और पांचवां ओवरहेड टैंक ढिकौली कालोनी में प्राइमरी स्कूल में बनाया है। इन पांचों ओवरहेड टैंकों को भरपूर मात्रा में पानी की उपलब्धता कराने को 15 नए नलकूप बनाए गए हैं। मुबारिकपुर रोड पर 2500 किलोलीटर के ओवरहेड टैंक व ट्यूबवेल के अलावा अंडर ग्राउंड रिजर्व वाटर (यूजीआर) भी बना है। सोमवार को पालिका परिसर में बने ओवरहेड टैंक से चार साल पहले बना पुराना महिल...