गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय में कार्यरत 2182 कर्मचारियों और 7121 पेंशनरों के जनवरी माह का वेतन जारी हो गया है। बावजूद इसके फरवरी से जून तक का वेतन अब भी लंबित है। हालांकि जनवरी का वेतन मिलने पर उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति गोरखपुर के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। आपके अपने अखबार ने 8 जुलाई के अंक में 'छह माह से नहीं मिला वेतन-पेंशन घर का खर्च चलाना हुआ मुश्किल शीर्षक से प्रमुखता से जल निगम नगरीय के कर्मचारियों की समस्याओं को उजागर किया था। मुख्य लेखाधिकारी उमाकांत पुष्पकार ने धनावंटन आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश मुताबिक गोरखपुर जोन के 248 कर्मचारियों अधिकारियों समेत उत्तर प्रदेश के 2182 अधिकारियों-कर्मचारियों के जुलाई के वेतन मद में 12.61 करोड़ रुपये और गोरखपुर जोन के 577 पेंशनरों...