आगरा, नवम्बर 29 -- जल निगम के सरकारी कार्य में बाधा डालने और पार्षद किशन नायक (वार्ड बारह) के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 21 नवंबर को सुबह करीब 11:30 बजे की बताई गई है। पार्षद के अनुसार जल निगम की पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा था। जिसकी निगरानी वह स्वयं कर रहे थे। तभी पड़ोसी रवि गांधी, उसके बेटे मोहित, कुनाल, विनीत उर्फ बिन्नी, परिवार की महिलाएं तथा चार पांच अन्य लोग जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि कुनाल ने घर में ईंट-पत्थर फेंके, जबकि विनीत और मोहित ने पार्षद के साथ मारपीट की। ज्योति उर्फ गुल्लू द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। बीच-बचाव करने आई पार्षद की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। इसी दौरान कुनाल कथित रूप से बड़ा चाकू लेकर आया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने छीनकर फेंक दिया।...