बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिले में जलनिगम ओवरहेड टैंकों से ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत दूर करेंगा। इसके लिए जलनिगम गांवों में 899 ओवरहेड टैंक का निर्माण करा रहा है। जिनका निर्माण दो कंपनियां कर रही है। करीब 240 ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो गए है। जिनसे जल्द पेयजल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम चल रहा है। जिसके तहत गांवों में हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। सरकार की इस मंशा को पूरा करने के लिए जिले में दो निजी कंपनियां एलसी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और विंद्यया टेलीलिंक्स प्राइवेट लिमिटेड काम कर रही हैं। जिले में जल जीवन मिशन के तहत 899 ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमें करीब 240 ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो गए है। बाकी ओवरहेड टैंक के काम ...