बागपत, नवम्बर 26 -- जल जीवन मिशन योजना के तहत शहर के विभिन्न मोहल्लों में नई पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। जल निगम के ठेकेदार रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों से खुदाई करने में लगे है। पुरानी पेयजल पाइपलाइन की लोकेशन और गहराई का पता न होने के कारण जेसीबी मशीन शहर में 10 से अधिक स्थानों पर पुरानी पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर चुकी है, जिसके चलते शहर के 10 हजार से अधिक परिवारों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है। पेयजल किल्लत दूर करने के लिए लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, जिम्मेदार विभाग और अधिकारी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। दरअसल, बागपत शहर में जल जीवन मिशन योजना के अंर्तगत नई पेयजल पाइपलाइन बिछवाए जाने का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए उसने ठेका छोड़ा हुआ है। शहर...