लखनऊ, जुलाई 20 -- महत्वाकांक्षी अमृत योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। कॉलोनी की सड़कों पर जहां बिना किसी चेतावनी बोर्ड व बैरिकेटिंग के गड्ढे खोदने का कार्य चल रहा है। वहीं मोहल्लों की गालियां उखड़ी पड़ी हैं। मोहल्लों में रहने वाले वृद्ध, महिलाएं, बच्चे व बाइक सवार रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा आलमबाग के वीआईपी रोड पकड़ी पुल के निकट स्थित फौजी कॉलोनी में देखा जा सकता हैं। बीते कई महीनों से फौजी कॉलोनी की सड़कों के हालात बद से बदतर हैं। मुख्य मार्ग से चंद कदमों की दूरी पर स्थित अपने घरों तक पहुंचने में लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही हैं । महीनों से लोगों के चार पहिया वाहन उनके घरों से नहीं निकले हैं। जल निगम की घनघोर लापरवाही के चलते काम कर रहे ठेकेदार गड्ढों के इर्दगिर्द वेरिकेटिंग लगाए बगैर बेफिक्र ह...