चंदौली, दिसम्बर 5 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास क्षेत्र के पूरा गणेश गांव की बस्ती में इंटरलॉकिंग मार्ग के ठीक बीच में जल निगम की पाइप लाइन टूट जाने से कई दिनों से पानी लीकेज हो रहा है। इस लीकेज के कारण बीच सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। कच्चे मकानों की दीवारें गिरने का खतरा बढ़ गया है। जिसे लेकर गुरुवार को ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया। पूरा गणेश गांव में जलनिगम विभाग द्वारा लोगों के घरों के लिए पाइप लाइन लगाया गया है। जो विगत कई माह से इंटरलॉकिंग मार्ग के बीच मे मोटी पाइप फटी हुई है। जिससे हर तरफ जलजमाव हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या के संबंध में कई बार ग्राम प्रधान और जल निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया। हर बार उन्हें केवल मरम्मत का आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक पाइपलाइन की मरम्मत नही...