बागपत, जुलाई 5 -- बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर कान्हड़ गांव में जल निगम द्वारा टंकी के पाइप लाइन के लिए उखाड़ी गई सड़क की नौ माह बाद भी ठीक नहीं कराई गई। जिसके कारण मार्ग पर रोड़िया उखड़ी पड़ी है,जो कावड़ियों के पैरों को नुकसान पहुंचा सकता है। इस मार्ग से कावड़ यात्रा भी शुरू होने वाली है लेकिन जल निगम के अधिकारियों का इस तरह कोई ध्यान नहीं है। बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर स्थित कान्हड़ गांव में करीब एक साल पहले जल निगम बागपत द्वारा टंकी का निर्माण कराया गया था। जिसके लिए जल निगम द्वारा अक्टूबर माह में पेयजल पाइन लाइन के लिए सड़क तोड़ कर पाइप डलवा दिए थे। जब से आज तक सड़क करीब एक किलोमीटर तक टूटी पड़ी है। जो आए दिन हादसों को न्यौता दे रही है। जल निगम द्वारा नौ माह बाद भी टूटी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। दीपक ने बताया कि पानी की पाइप लाइन के लिए उखाड़ी गई सड़क आज ठीक नह...