गंगापार, अगस्त 10 -- जगतपुर स्थित जलनिगम की मोटर फुंकने से बीते पांच दिनों से मंडौर, गोपालपुर, बलरामपुर बरेठी सहित दर्जन भर गांवों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। पानी के अभाव के चलते लोग इस उमस भरी गर्मी में बेहाल है। बाल्टी भर पानी के लिए उपभोक्ताओं को दूर स्थित हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। जबकि क्षेत्र में स्थित ज्यादातर हैंडपम खराब अवस्था में पड़े हैं। जल निगम विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। पांच दिनों से मोटर जली है लेकिन अब तक उसे बनने के लिए नही ले जाया जा सका है। जल निगम में कार्यरत कर्मचारी कमला शंकर ने बताया कि मोटर फुंकने की सूचना क्षेत्रीय जेई सहित विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है।फिलहाल पानी की आपूर्ति ठप होने से रक्षाबंधन के त्योहार पर लोग बाल्टी भर पानी के लिए इधर उधर भटकते रहे। वहीं इस संबंध में जब ...