प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज। करछना गौहनिया मार्ग पर जल निगम की अनदेखी ने हजारों नागरिकों को परेशान कर दिया है। यहां टूटी पाइप लाइन के कारण सड़क पर रोज सुबह पानी भर जाता है, जिसके कारण गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। हालात यह है कि इस मार्ग से जब वाहन गुजरते हैं तो लोगों को बहुत परेशानी होती है। लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों आसपास के मार्ग की पैचिंग कराई, लेकिन एक बड़े हिस्से में पानी भरा होने के कारण इसका निर्माण संभव ही नहीं हो सका। एक्सईएन प्रांतीय खंड पीके राय ने इसके लिए अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण को पत्र लिखकर पाइप लाइन को दुरुस्त कराने के लिए कहा भी। इसके बाद भी अब तक इसे ठीक नहीं कराया जा सका। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना है। आसपास के स्कूलों के बच्चे भी इसी मार्...