कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- विकास खंड नेवादा के बेनीराम कटरा तिराहे पर पाइप लाइन में दो दिन से लीकेज हो गया है। लीकेज ठीक नहीं करने पर आपूर्ति के दौरान तिराहे से लेकर बैंक तक जलभराव हो गया। इससे आने-जाने वाले लोगों को तो कठिनाई हो ही रही है दुकानदारों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार हैं कि पाइप लाइन का लीकेज बनवाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बेनीराम कटरा तिराहा ग्रामसभा बसुहार अंतर्गत आता है। तिराहे पर जलापूर्ति के लिए जलनिगम द्वारा बिछवाई गई पाइप लाइन में सोमवार की सुबह छोटा लीकेज हो गया। लीकेज की अनदेखी करने पर शाम को जलापूर्ति के दौरान तिराहा से लेकर बैंक तक सड़क किनारे जलभराव हो गया। इसके चलते लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी बबलू श्रीवास्तव, विद्यासागर, रामू गुप्ता, भैयन सिंह, रोहित सिंह,...