देवरिया, सितम्बर 22 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत भटनी के केवड़ा वार्ड में रेलवे कॉलोनी के पास जल निगम की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क पर खोद गया गड्ढा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। पहले से ही टूटी इस सड़क पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। बारिश के बाद से कीचड़ से सनी इस सड़क पर आने- जाने में भी लोग परहेज कर रहे हैं। वार्ड में सप्लाई के पानी के आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा केवड़ा वार्ड में पाइप बिछाया जा रहा है, पाइप डालने के लिए जलनिगम के कर्मचारियों द्वारा सड़क को खोदा जा रहा है। इन दिनों पाइप डालने को खोदे गए गड्ढे से बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। लोग का सड़क पर काफी दिक्कतों में आने- जाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने के बाद पाइप डालने को खोदा गया गड्ढा भर जा रहा हैं, जिससे...