चंदौली, जुलाई 31 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बे में फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान सघन तिराहा से लेकर सीएचसी मार्ग तक कई जगह जल निगम की कनेक्शन टूटा हुआ है। जिसके कारण सुबह और शाम हजारों लीटर पेयजल का शुद्ध जल बर्बाद हो रहा है। पानी बहने के कारण कई घरों में पेयजल की समस्या बनी रहती है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। कस्बावासियों ने जिला प्रशासन से टूटी हुई जल निगम पाइप कनेक्शन दुरूस्थ कराने की मांग उठाया है। टिमिलपुर स्थित जल निगम की तीन लाख लीटर की टंकी से सुबह शाम सकलडीहा, नागेपुर, तेन्दुई, टिमिलपुर, सिंरोहुपुर, ईटवा आदि गांव के करीब 50 हजार आबादी वाले ग्रामीणों केा पेयजल की आपूर्ति होती है। फोरलेन सड़क और नाला निर्माण के दौरान कई जगह मुख्य मार्ग पर उपभोक्ताओं की पेयजल का कनेक्शन टूटा हुआ है। कई जगह से जल निगम...