अंबेडकर नगर, फरवरी 4 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम खासपुर के करीब 1800 घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओवरहेड टैंक व पानी की पाइपलाइन बिछाने में जल निगम के अवर अभियंता व ठेकेदार की ओर से जमकर धांधली की जा रही है। अवर अभियंता से शिकायत पर ठेकेदार को काम मानक के अनुसार करने की हिदायत दी गई। 'शिकायत मिली है और साइट पर जांच के लिए टेक्निकल टीम को भेजा गया है। वहां जो भी कमी मिलेगी उसे ठीक करा दिया जाएगा। आगामी दिनों में होने वाले कार्य मानक के अनुरूप होंगे। धर्मेन्द्र यादव, अवर अभियंता, जल निगम

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...