गंगापार, नवम्बर 24 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के लाइन पार मोदीनगर रोड स्थित तिराहे पर रविवार की देर रात्री ओवरलोड वाहन से जल निगम की पाइपलाइन फट जाने से सड़कें पानी से लबालब हो गईं। अचानक फटी पाइपलाइन से तेज बहाव में लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पाइप फटने की यह समस्या नई नहीं है। आए दिन पाइप फटने से न केवल पानी की बर्बादी होती है, बल्कि सड़क पर जलभराव के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। इसके बावजूद जल निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।कुछ कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासियों ने बताया कि मोदीनगर रोड पर लगातार ओवरलोड वाहनों की आवाजाही के कारण दबाव बढ़ जाता है, जिससे पाइप बार-बार फट जाती है। भारी वाहनों के...