अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़, संवाद। जल निगम ग्रामीण के जेई रोहित साहू निवासी झांसी को मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। थाना महुआखेडा में मुकदमा कायम कराया गया है। जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाली पीएनसी कंपनी के ठेकेदार से जेई ने काम पूरा होने के बाद रिपोर्ट लगाने के लिए 26 हजार रुपये मांगे थे, जिसमें 10 हजार एडवांस थे। एंटी करप्शन थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना में गांवों में पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसमें पीएनसी समेत कई निजी कंपनियां काम करा रही हैं। इसमें पीएनसी कंपनी के ठेकेदार सर्वेश यादव निवासी अमरोहा से जल निगम ग्रामीण के जेई रोहित साहू ने पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद हस्तांतरण रिपोर्ट बनाकर देने...