लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। वेतन-पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर जल निगम कर्मियों और पेंशनरों ने जल निगम के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को मुंह पर काला मास्क बांधकर धरना दिया। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक वाईएन उपाध्याय ने बताया कि छह माह से वेतन पेंशन न मिलने से कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई भत्ता छठे वेतनमान में 252 प्रतिशत के स्थान पर 212 प्रतिशत यानी 40 प्रतिशत कम दिया जा रहा है। 14 वर्षों से बोनस का भुगतान नहीं किया गया। राम आधार पांडे और वीके बाजपेई ने जल निगम प्रशासन को चेतावनी दी अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कर्मचारी और पेंशनर 17 से 19 जुलाई तक प्रधान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इधर संघर्ष समिति ने प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों व अन्य जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन...