लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी ने यूपी जल निगम के 23 हजार से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीते छह माह से वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं किए जाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि जल निगम के करीब 23,000 कर्मचारियों व पेंशनर्स को पिछले 6 महीनों से वेतन और पेंशन नहीं मिला, जिससे तमाम कर्मियों और पेंशनरों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि यह कृत्य न सिर्फ संवैधानिक और मानवीय अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह कैसी 'डबल इंजन की सरकार है जिसने अपने ही कर्मचारियों को आधे साल से भूखा बैठा कर रखा है। वेतन व पेंशन का भुगतान नहीं होने से जल निगम कर्मचारियों के परिवारों ...