बलिया, जुलाई 4 -- बलिया, संवाददाता। छह महीने से वेतन और पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मियों और पेंशनरों ने शुक्रवार को दो घंटा काम बंद किया तथा मुंह पर काली पट्टी बांधकर वह हाथ में समस्या लिखित तख्तियां लेकर जल निगम कार्यालय परिसर में मौन धरना दिया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सभा की। चेतावनी दी कि 19 जुलाई तक समस्या समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक वाईएन उपाध्याय ने बताया कि आधा अधूरा वेतन वह भी के छह माह तक न मिलने से अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिवार के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गई है। यही नहीं विभागीय कर्मियों को महंगाई भत्ता भी सातवें के बजाय छठवें वेतनमान में 252 फीसदी की जगह स्थान पर 212 फीसदी (यानि 40 फीसदी कम) दिया जा रहा है तथा 14 वर्षों ...