गंगापार, दिसम्बर 12 -- तहसील क्षेत्र के गंगा तट पर बसे पकरी सेवार गांव की सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। गांव के लोग इन गड्ढों से हिचकोले खाते हुए आवागमन करते हैं। गांव के लोगों का कहना है, पखवाड़े भर पूर्व लोक निर्माण विभाग की ओर से कुछ गड्ढों को भरने के लिए गिट्टी तो डलवा दी, लेकिन इस पर पैचिंग का कार्य न होने से सड़क पर बिखरी गिट्टियों से राहगीर सड़क पर गिर जा रहे हैं। गांव के सुखेन गुप्ता ने बताया कि सुबह चार बजे के लगभग इस मार्ग से डोहरिया, जयराम का पुरा, परानीपुर सहित विभिन्न गांवों के श्रद्धालु गंगा स्नान को जाते हैं, रात के अंधेरें में श्रद्धालु सड़क पर गिर जाया करते हैं। गांव के आनंद कुमार, सरस चन्द्र, रमेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि गंगा के तट पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा कोटेश्वर नाथ से कुछ दूर करोड़ों रुपये से वाटर ट्रीटमे...