लखीसराय, दिसम्बर 21 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में बीते सोमवार से ही लगातार बनी जल निकासी की गंभीर समस्याओं के बीच शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने प्रभावित इलाके का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल जमाव से जूझ रहे किसानों एवं ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र से निकलने वाले पानी के कारण सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। इससे परेशान होकर कुछ किसानों ने जल निकासी के मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप आसपास के आवासित क्षेत्र में भी भारी जल जमाव उत्पन्न हो गया है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों में व्यापक असंतोष है। निरीक्षण के दौरान किसानों ने अलग-अलग मत रखे। कुछ ने पूर्वजों के समय से नगर के पूर्वी हिस्से से जल निकासी की परंपरा का हवाला दिया, जबकि...