फरीदाबाद, मई 27 -- नायब सिंह सैनी ने बाढ़ नियंत्रण के कार्यों की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ली सख्ती चंडीगढ़/फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मानसून के दौरान पानी निकासी में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस लापरवाही में जो भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बाढ़ नियंत्रण के कार्यों की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ये आदेश दिए। बैठक में जलभराव के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, जल निकासी परियोजनाओं की प्रगति, तथा विभागों के बीच समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। नालों से अतिक्रमण हटान...