पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने भी संक्रमण रोकने के लिए कई टीमों का गठन कर प्रभावित गांवों को रडार पर लेकर यहां विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं बारिश के बाद बाढ़ के हालातों से उबरते हुए अब अधिकारियों ने ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवासों में वापसी कर ली है। आवासों में पहुंचे अधिकारियों में रंग रोगन और सफाई कार्य किया जा रहा है। लंबे समय बाद जल भराव की निकासी कराने के बाद अधिकारियों ने अपने आवासों में प्रवेश किया। हांलाकि अभी जिविनि, सूचना कार्यालय समेत कई आवासय परिसरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पर अधिकारियों के बंगले से पानी निकासी हो गई है। इधर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने आवासीय व कार्यालयों समेत जिले में प्रभावित पांच तहसीलों सदर, बीसलपुर, पूरनपुर, कलीनगर, अमरिया के कुल 65 गांवों में पानी उतार क...