उरई, फरवरी 22 -- रामपुरा। संवाददाता माधौगढ़ से जगम्मनपुर की तरफ स्टेट हाइवे पर 33केवी उपकेंद्र से रामपुरा की ओर जल निकासी न होने से किसानों के खेतों ने तालाब का शक्ल अख्तियार कर लिया है जिससे इलाके के किसान अपने खेतों पर कोई भी फसल नहीं कर पा रहे जिससे उनको नुकसान हो रहा है। बरसात व नहर के पानी से खेत में पानी भरा होने के कारण फसल की जगह जलकुंभी फैलती नजर आ रही है। इससे किसान परेशान हैं। उनकी इस समस्या को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व विधायक मूलचन्द्र निरंजन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया जा चुका हैं। पूर्व में विधायक मूलचन्द्र निरंजन को उक्त समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिसके बाद विधायक ने मौके पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के एक्सीएन सुनील कुमार को जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर पुलिया नि...