बस्ती, मई 19 -- घघौवा। विक्रमजोत विकास क्षेत्र के रायपुर गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर अक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन रिंग रोड का कार्य रोक कर धरना प्रदर्शन किया। परियोजना निदेशक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना को समाप्त हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे रमहटिया गांव से अयोध्या तक रिंग रोड का निर्माण कार्य जारी है। इस रिंग रोड का निर्माण हो जाने से रायपुर गांव का बरसात का पानी निकलना बंद हो जाएगा। इस जल निकासी के लिए ग्रामीणों ने पूर्व में डीएम व एसडीएम को पत्र के माध्यम से अंडरपास व पुल निर्माण के लिए मांग की थी। लेकिन इस मांग को नजर अंदाज करने हुए रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिससे रायपुर गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि प्रशान्त पांडेय की अगुवाई में रविवार को रिंग रोड का निर्माण कार्य रोककर धरना प्रदर...