अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खैर ब्लाक के अर्राना गांव के प्रधान डंबर सिंह को डीएम ने विकास कार्यों में अनियमित्ता व जल निकासी की समस्या का निराकरण नहीं कराए जाने पर निलंबित कर दिया है। गांव की ममता शर्मा ने डीएम को जल निकासी नहीं होने को लेकर शिकायत की थी, जिसकी डीपीआरओ ने जुलाई 2025 में जांच की थी। जांच में विकास कार्यों में 52 लाख रुपये की धनराशि का दुरुपयोग मिला। शिकायत कर्ता ने घर के सामने जलभराव की समस्या का निराकरण को शिकायत की थी। लेकिन प्रधान की ओर से समस्या का निराकरण नहीं कराया गया। वहां पर तालाब था, जहां पर मिट्टी भराव करा दिया गया। यह मामला एनजीटी में गया था। डीपीआरओ यतेंद्र कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई थी, जिसके आधार पर अर्राना के प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके प्रशासकीय व वित्ती...