बागेश्वर, सितम्बर 16 -- बारिश के पानी की निकासी नहीं होने पर बागेश्वर संघर्ष वाहिनी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर कलक्क्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या के समाधान नहीं पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंपा है। समिति के अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में लोग मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बागेश्वर-कपकोट-मोटर मार्ग स्थित वार्ड नंबर सात कठायतबाड़ा के निकट सदाबहार व बरसाती नाली है। इसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसका पानी लोगों के घरों तथा उपजाऊ खेतों में जा रहा है। इससे लोग परेशान हैं। किमी चार पर बने कलमठ का पानी धारागैर पर बने धरों का पानी नियर कंट्रीवाइड के पास बने कलमठ पर आया है। यहां से पानी की आग...