अलीगढ़, जून 28 -- अलीगढ़। रामघाट रोड पीएसी के निकट पेट्रोल पंप के पास होने वाले जलभराव से निजात दिलाने की मांग को लेकर भाकियू सुनील गुट के पदाधिकारियों ने प्रभारी नगर आयुक्त राकेश यादव को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान क्षेत्र में नालियां न होने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को अत्यधिक कठिनाई होती है। जल भराव के कारण गंदगी, मच्छर और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। कभी-कभी यह पानी घरों तक पहुंच जाता है। जिससे लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। सड़क पर लगे डिवाइडर में एक कट लगाकर सड़क का पानी दूसरी तरफ बने नाले में डाला जाए, जिससे निजात मिल सके। कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम का भाकियू घेराव करेगी। हितेश चौधरी राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन सुनील ने पदाधिकारियों के स...