फरीदाबाद, सितम्बर 1 -- नूंह। जिले में लगातार बारिश से जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने विभागों को संबंधित विभागों को सभी पंप सेट चालू हालत में रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही पानी निकासी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों से त्वरित पानी निकासी की जाए और इसके लिए पंप सेट पर्याप्त संख्या में लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र में मौजूद रहें और अधीनस्थ स्टाफ को फील्ड में ड्यूटी पर तैनात करें। उपायुक्त ने एसडीएम को आदेश दिया कि बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थलों पर शिफ्ट करने की पूरी तैयारी रखी जाए। स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग को भी किया सर्तक उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को...