फरीदाबाद, जून 30 -- फरीदाबाद। मानसून में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की निगरानी और सफाई की टीमें 24 घंटे सक्रिय रहेंगी, ताकि कहीं भी जलभराव संबंधी शिकायत मिलने पर उसे तुंरत ठीक किया जा सके। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्मार्ट सिटी में शनिवार को मानसून की पहली बारिश हुई थी। एक घंटे की बारिश से हाईवे से लेकर शहर क अंदरूनी इलाकों तक पानी भर गया। सड़के पानी में डूब गईं थीं, इससे निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने नगर निगम, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) और अन्य संबंधित विभागों के इंजीनियर और अधिकारी तुरंत फील्ड में उतरे। उन्होंने विभिन्न जलभराव संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के...