पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। जल निकासी के लिए खोदे जा रहे नाले में पोकलैंड मशीन गिर गई जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। शहर में घर और दुकानों में हुए जलभराव से निजात दिलाने के लिए हाईवे पर नाला खोदा जा रहा था। मंडी के जरिए पानी को बाहर निकालने की कोशिश में पोकलैंड मशीन धंस गई। नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर बनाने वाली निर्माण फर्म समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और कराया गया काम। मंडी परिषद में भी भीषण जलभराव से निजात दिलाने का किया जा रहा प्रयास। घने छाए बादलों के बीच पब्लिक की बढ़ रही दुश्वारियां।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...