अलीगढ़, जून 30 -- फोटो.. - जलभराव को लेकर नगर आयुक्त ने टीम के साथ किया निरीक्षण - चरकवालान पम्पिंग स्टेशन की बढ़ेगी क्षमता-शाहजमाल व खैर रोड को जलभराव से मिलेगी निजात अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता बारिश के बाद जलभराव की समस्या के निराकरण को लेकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने टीम के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया। जलभराव को लेकर जलकल विभाग व निर्माण विभाग से कारण पूछे। सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी देखकर नगर आयुक्त भी चकित रह गए। उनके सामने पहली बारिश थी। नगर आयुक्त ने रामघाट रोड, छर्रा अड्डा, गूलर रोड, शाहजमाल, मैरिस रोड, ईदगाह रोड, ख़ैर रोड पर हुए जल भराव को देखा। नगर आयुक्त ने गूलर रोड पंपिंग स्टेशन और गूलर रोड पोखर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने गूलर रोड पोखर के इनलेट चेम्बर की क्षमता को बढ़ाने व इसके डिजाइन ...