कौशाम्बी, जून 13 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के ग्रामीण क्षेत्र दशरथपुर (पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर) में नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी बनी हुई है। मामले की शिकायत पर पुलिस के साथ मौके पर गए ईओ विवाद का हल नहीं करा सके। स्थिति यह है कि वहां किसी भी वक्त खून-खराबा हो सकता है। दशरथपुर (पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर) निवासी सूरजकली ने डीएम मधुसूदन हुल्गी, एसपी राजेश कुमार समेत अन्य अफसरों को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पड़ोस में रहने वाले विपक्षी उसकी पैतृक जमीन से नाली का पानी बहा रहे हैं। इसका विरोध करने पर वह गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। पीड़िता ने सीएम हेल्प लाइन नंबर-1076 व आईजीआरएस पर भी प्रकरण की शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर गुरुवार को ईओ राम सिंह सिंघिया चौकी पुलिस के साथ मौके पर गए। ...