मिर्जापुर, अगस्त 25 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड नरायनपुर के ग्राम निजामुद्दीनपुर में भारी बरसात के चलते जल जमाव हो गया है। बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया है। ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीण आनंद गुप्ता, विनोद यादव, विरेन्द्र मोहन सिंह, मनोज पाण्डेय आदि ने बताया कि जल निकासी की समस्या के चलते भारी जल जमाव का सामना करना पड़ रहा है। जल जमाव की समस्या हर बार बरसात के समय होता है। बार-बार शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी।जल जमाव के चलते सड़ान्ध की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अविलम्ब जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी तो ग्रामीण सड़क पर उतरने क...