मुरादाबाद, फरवरी 9 -- क्षेत्र के गांव फतेहपुर नत्था के अनेकों ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जल निकासी न होने के कारण मामले को लेकर क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को ज्ञापन दिया है। रविवार को गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य मार्ग पर निकासी न होने के कारण जल भरा रहता है, जिससे पूरे मार्ग पर पानी के भराव रहता है विधायक मोहम्मद फहीम इरफान से मिलकर उन्हें समस्याएं बताई गई। उन्होंने तुरंत नाला बनवाने का वादा किया। इस बीच ज्ञापन देने वालों में विशाल यादव, सुनील यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, राकेश यादव, दीनदयाल यादव, नेम सिंह, अजय कुमार, रघुवीर यादव, विजय सिंह मौर्य, मुकेश मौर्य,महेंद्र मौर्य ,राजकुमार यादव, सतनाम यादव, जयपाल यादव, राम रहीस,प्रेम कुमार प्रेम व धर्मेंद्र सिंह ने पूरी स्थिति के बारे में विधायक को बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...