मऊ, जुलाई 4 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव में जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। रास्ते पर नाबदान का पानी जमा होने से दुश्वारियां झेल रहे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या के बाबत जनप्रतिनिधियों से लगाए अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक समाधान नहीं होने से हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में करीब छह माह पहले लगभग ढाई दर्जन घरों के नाबदान के पानी के निकासी के लिए ग्राम प्रधान ने नाली का निर्माण कार्य शुरु कराया। लेकिन कार्य पूरा नहीं होने से लोगों के घरों का पानी जगह-जगह जाम पड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों ने जगह-जगह नाली में मेड़ बांधकर नाबदान ...