मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता। भारी बारिश से मिठनपुरा थाना क्षेत्र के गोशाला रोड स्थित रामबाग आदर्श नगर वार्ड-46 में सड़क पर तीन से पांच फीट तक जलजमाव है। मोहल्ले में एक खाली प्लॉट है, जिसके चारों तरफ पांच फीट ऊंची चहारदीवारी है। प्लॉट के अंदर ही आठ से दस फीट गहरा गड्ढा है। वह बारिश के पानी से भरा है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गड्ढे ने दो मासूमों की जिंदगी लील ली। दरअसल, पतंग लूटने के दौरान दोनों बच्चे राजा कुमार (9 वर्ष) और आदर्श कुमार (9 वर्ष) दौड़ते-दौड़ते चाहरदीवारी फांदकर अंदर कूद गए। वे जिस तरफ कूदे, वहां गड्ढ़ा गहरा था। उन्हें अंदाजा नहीं था कि अंदर पानी कितना है और वे डूब गए। बताया गया कि दोनों को डूबते देख मोहल्ले की 15 साल की एक किशोरी कंचन कुमारी शोर मचाते हुए गड्ढे में उसे बचाने कूद गयी। ...