गंगापार, जुलाई 18 -- पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक होकर हो रही बारिश और बुधवार गुरुवार को हुई तेज बारिश के चलते व जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र के कौहट गांव की दलित बस्ती में पानी भर गया है। जिससे बस्ती में निवास कर रहे सैकड़ों परिवारों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। कौहट गांव निवासी विष्णु देव मिश्र ने बताया कि गांव में कई वर्षों से लाखों शिकायतों के बाद भी जल निकासी की व्यवस्था जिम्मेदारों द्वारा नहीं करवाया गया है जिसके चलते जब भी बरसात होती है तब दलित बस्ती में पानी भर जाता है। पानी भर जाने से न केवल आवागमन बाधित हो जाता है बल्कि, लोगों के कच्चे मकान भी गिरने के कगार पर पहुंच जाते हैं। हर वर्ष एक दो घर पानी की वजह से जमीदोज हो जा रहे हैं लेकिन, ग्राम प्रधान से लेकर तहसील प्रशासन तक के जिम्मेदार अधिकारी इस और तनिक भी ध्...