गंगापार, अगस्त 11 -- जल निकासी की व्यवस्था सही न होने से नेवढ़िया का ताल, बबूरा, उधरेगा सहित विभिन्न गांवों में बरसात का पानी भरा हुआ है। बरसात का पानी भरा होने से जहां धान की फसल पानी में डूब गई है, वहीं कच्चे मकानों के आसपास पानी भरे होने से कच्चे मकान भरभरा कर गिर रहे हैं। जबकि पक्के मकानों में दरारे पड़ती जा रहीं है। गुनई गहरपुर गांव निवासी शिक्षक वीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि उधरेगा गांव की सड़क बरसात के तेज बहाव में बह गई। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है, गांव के लोग पुलिया के पास गहरे गढ्ढे में होकर आवागमन कर रहे हैं। उधर गुनई गहरपुर गांव के शंकरलाल, समरबहादुर,जमील अहमद का कच्चा मकान भरभराकर गिर चुका है। कच्चे मकान के मलवे में गृहस्थी का सामान दब गया। उधर जल निकासी की व्यवस्था न होने से मेजारोड बाजार के मेजा व कोहड़ार मार्ग पर स्थित दु...