पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून(मनरेगा) की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी(बीपीओ) सहित विभिन्न रिक्त पदों के विरुद्ध 35 अभ्यर्थियों का चयन संविदा के आधार पर कर लिया गया है। संबंधित कर्मियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद योगदान कराने और प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया पूरी कर कार्य में लगाया जाएगा। परीक्षा और साक्षात्कार आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंतिम रूप से जारी अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। तीन अभ्यर्थियों का चयन बीपीओ के पद पर किया गया है जबकि तीन का सहायक अभियंता, दो का कनीय अभियंता, सात का कंप्यूटर ऑपरेटर, दो का लेखा सहायक और 18 का चयन ग्राम रोजगार सेवक के पद पर किया गया है। एमसीए धारक भी कंप्यूटर ऑपरेटर चयनित...