साहिबगंज, जून 24 -- कोटालपोखर। जल निकासी की व्यवस्था को लेकर प्रखंड के मयूरकोला गांव में भीम साहा की अध्यक्षता में सोमवार की देर शाम को बैठक हुई । बैठक में अमृत साह के घर से लेकर राधाकृष्ण मंदिर तक नाली निर्माण व सड़क पर बह रहे घरों के गंदा पानी व बारिश पानी के जलजमाव के स्थाई समाधान को लेकर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि बुधवार को इस मामले को लेकर साहिबगंज समाहरणालय पहुंच डीसी को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। डीसी से मिलकर गांव के पश्चिम दिशा में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास हो रहे जल जमाव को रोकने व जल निकासी के लिए नाली निर्माण को लेकर आवेदन सौपेंगे। बैठक में अरुण साहा, लुखी साहा, दिलीप साहा, अमृत साहा, राम साहा, अश्वनी साहा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...