प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 18 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे को एक और सौगात मिली है। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से लालगंज कस्बे को जलनिकासी व सीवरेज के लिए एक करोड़ 48 लाख रुपये की शासन से मंजूरी मिल गई है। 17 फरवरी को शासन के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी की ओर से जारी शासनादेश में लालगंज कस्बे की विकास योजना की मंजूरी के बारे में कस्बे के लोगों को जानकारी हुई। इससे सड़क किनारे जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इसकी जानकारी होने पर कस्बे के लोगों ने खुशी जताई है। चेयरमैन अनीता द्विवेदी, प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के साथ सभासद शिवकुमार वर्मा, अनुराग पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे आदि ने विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...