अमरोहा, मई 25 -- मानसून की आमद के संग शहर फिर जलमग्न होगा, क्योंकि यहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था ही नहीं है। शहर का पानी तालाबों में गिरने के लिए बनाए गए नाले बीच में ही छोड़ दिए गए हैं। करीब चार वर्ग किलोमीटर में फैले शहर की वर्तमान में आबादी एक लाख के आसपास है। शहर के कई निचले मोहल्ले बरसात के दिनों में जलमग्न हो जाते हैं। इस बार भी ऐसा होना तय है। क्योंकि, जल निकासी को लेकर कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं किया गया है। शहर में मोहल्ला लालबाग, रहरा अड्डा सब्जी मंडी, मोहल्ला कायस्थान, आखून चौक, कंकर वाला कुआं आदि में थोड़ी बरसात में ही जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। घरों से लेकर दुकानों तक पानी घुस जाता है। इसकी वजह नालों का अधूरा छोड़ा जाना है। करीब 8 वर्ष पूर्व संभल अड्डे से अब्दुल्ला कॉलोनी तक बनाया गया नाला बीच में ही छोड़ दिया गया है।...