हापुड़, मार्च 5 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर जल निकासी एवं पुलिया निर्माण कराने की मांग उठाई है। पत्र में राजवीर सिंह भाटी ने बताया कि श्यामनगर प्रीतविहार रेलवे फाटक से मोदीनगर मार्ग ब्रह्मादेवी स्कूल को जोड़ने वाले मार्ग को बाईपास नाम से जाना जाता है। इस मार्ग से हापुड़ शहर की जाम की समस्या से छुटकारा मिलता है। भारी संख्या में छात्र छात्राएं और वाहनों का आवागमन यहां से होता है। इस मार्ग में रेलवे पुल के पास खडौली छोइया गुजरता है। जिस पर पुलिया न होने के कारण अस्थायी व्यवस्था पाइप डालकर रखी है। पुलिया निर्माण के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही है। वर्तमान में जल निकासी प्रभावित है। रास्ते पर जलभराव हो गया है। लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए जल निकासी एवं पुलिया...